भारती पर हो सकती है चार्जशीट |
October 30 2012 |
अब कांग्रेस एनडीए के जमाने के मामले भी खंगाल रही है। स्पैक्ट्रम आबंटन मामले में एयरटेल यानी सुनील भारती मित्तल और श्यामल घोष पर भी केस दर्ज हो सकता है। दिवंगत प्रमोद महाजन के जमाने में हुए स्पैक्ट्रम आबंटन मामले को लेकर भारती और घोष पर चार्जशीट फाइल होने जा रही है। |
Feedback |