भारती पर हो सकती है चार्जशीट

October 30 2012


अब कांग्रेस एनडीए के जमाने के मामले भी खंगाल रही है। स्पैक्ट्रम आबंटन मामले में एयरटेल यानी सुनील भारती मित्तल और श्यामल घोष पर भी केस दर्ज हो सकता है। दिवंगत प्रमोद महाजन के जमाने में हुए स्पैक्ट्रम आबंटन मामले को लेकर भारती और घोष पर चार्जशीट फाइल होने जा रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!