भाजपा सांसद का स्टिंग ऑपरेशन

October 19 2010


अपनी सियासी नंगई को लेकर चर्चित-कुचर्चित भाजपा के एक सबसे गरीब (?) सांसद का ‘स्टिंग ऑपरेशन’ हो गया है, यह उत्तरी बिहार के एक पिछड़े इलाके से जीत कर पहली बार संसद पहुंचे हैं। नागपुर की एक निर्माण कंपनी को नरेगा स्कीम के अंतर्गत कार्य आबंटित करने की एवज में सांसद महोदय इस सीडी में अपना हिस्सा ग्रहण करते नजर आ रहे हैं। मजे की बात तो यह कि नागपुर की इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकगण भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। जब अध्यक्ष जी पिछले दिनों नागपुर-प्रवास में थे, तो इस निर्माण कंपनी केर् कत्तार्-धत्ताओं ने अपने हाथों से यह ‘स्टिंग सीडी’ अध्यक्ष जी के चरणों में अर्पित्त कर दी है। इस सीडी में उनकी ही पार्टी के सांसद की काली करतूतें कथित तौर पर कैद हैं। अब भाजपा अध्यक्ष इस सीडी पर क्या संज्ञान लेते हैं, यही तो उनके सियासी ज्ञान की असली परीक्षा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!