भाजपा के नए मीडिया प्रभारी |
June 08 2010 |
अध्यक्ष जी के विदेश रवानगी से पूर्व पार्टी के बड़े फोरम पर खूब चर्चा हुई कि अब मीडिया संभाले नहीं संभल रहा है, न तो रविशंकर प्रसाद में वो करिश्मा है और न ही रूढी में वो काबिलियत और शाहनवाज तो ज्यादा मौकों पर गैरमौजूद ही रहते हैं, और अब तो मीडिया में अध्यक्ष जी के बारे में खासा प्रतिकूल आ रहा है, इस पर अध्यक्ष जी ने तुरंत कहा- ‘फिर आप ही क्यों नहीं देखते मीडिया?’ और तब से अनौपचारिक तौर से अरुण जेतली भाजपा के मीडिया प्रभारी हो गए हैं। यह और बात है कि इस आशय का कोई ऑर्डर अभी नहीं निकला है। |
Feedback |