भाजपा के नए मीडिया प्रभारी

June 08 2010


अध्यक्ष जी के विदेश रवानगी से पूर्व पार्टी के बड़े फोरम पर खूब चर्चा हुई कि अब मीडिया संभाले नहीं संभल रहा है, न तो रविशंकर प्रसाद में वो करिश्मा है और न ही रूढी में वो काबिलियत और शाहनवाज तो ज्यादा मौकों पर गैरमौजूद ही रहते हैं, और अब तो मीडिया में अध्यक्ष जी के बारे में खासा प्रतिकूल आ रहा है, इस पर अध्यक्ष जी ने तुरंत कहा- ‘फिर आप ही क्यों नहीं देखते मीडिया?’ और तब से अनौपचारिक तौर से अरुण जेतली भाजपा के मीडिया प्रभारी हो गए हैं। यह और बात है कि इस आशय का कोई ऑर्डर अभी नहीं निकला है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!