भाजपा का नया चेहरा

December 21 2010


भाजपा का चाल-चरित्र व चेहरा बदलने की कवायद में सचमुच अध्यक्ष जी दिलो-जां से जुटे हैं, अभी वे भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर इजरायल की यात्रा पर निकले हुए हैं, सबसे खास तो यह कि अब से पहले भाजपा के किसी भी प्रतिनिधिमंडल में कोई धोती वाला जरूर दिख जाता था, पर इस दफे तो गजब हो गया, अध्यक्ष जी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रामलाल भी झकाझक सूट में थे, जबकि आम तौर वे धोतीर्-कुत्ता पहनते हैं। स्वयं अध्यक्ष जी थ्री-पीस सूट में जगमग थे, भाजपा का चेहरा सचमुच भूमंडलीकरण के आइने में अपना अक्स तलाश रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!