बड़े लोगों की छोटी पार्टी

January 17 2011


भाजपा अध्यक्ष गडकरी यूपी चुनाव को लेकर खासा संजीदा हैं, वे चाहते हैं कि पार्टी यूपी में अपनी पूरी ताकत से लड़े और 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में कम से कम 100 सीटें अवश्य जीते, पार्टी इसके लिए ऊंची जाति, गैर यादव पिछड़ा वोट और दलित वोटों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है। राजनाथ सिंह की अगुवाई में ‘मिशन यूपी’ के लिए कलराज मिश्र व सौदान सिंह के साथ एक टीम भी गठित की गई है। पूरे यूपी को छह हिस्सों में बांटा गया है और 10 टीम बनाने की तैयारी चल रही है। गडकरी ने संकेत दिए हैं कि यूपी चुनाव में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी, 100 करोड़ रुपए तक पार्टी खर्च कर सकती है, हालिया कानपुर रैली के लिए ही गडकरी ने 50 लाख का इंतजाम करवाया था, पर सिर्फ रुपयों और बहुरूपियों से सियासत नहीं चल सकती, भाजपा को यूपी में वरुण गांधी सरीखा युवा और करिश्माई नेता चाहिए, पार्टी उन्हें नेपथ्य में रखकर मुख्यधारा में कैसे वापिस आ सकती है, सवाल यही तो बड़ा है, एक ऐसे दल के लिए जो बड़े लोगों की छोटी पार्टी बनती जा रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!