बेल पर हैं चीफ विजिलेंस कमिश्नर |
September 19 2010 |
देश के नवनियुक्त चीफ विजिलेंस कमिश्नर पी.जे.थॉमस पॉमोलिन घोटाला केस में आज भी बेल पर हैं, वह अप्रैल 2, 2003 को बकायदा इस मामले में कोर्ट में अपीयर हुए थे और उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते कोर्ट ने उन्हें तब जमानत दे दी थी, तब थॉमस केरल में सिविल सप्लाई सचिव हुआ करते थे। इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस और एंटीकरप्शन ब्यूरो कर रहा था, उसी विजिलेंस विभाग के आज थॉमस सबसे बड़े मुखिया हैं। थॉमस को यह बेल तिरूवनंतपुरम के कोर्ट ऑफ इन्क्यॉरी कमिश्नर व विशेष जज (विजिलेंस) के कोर्ट से मिली है। |
Feedback |