बेनी का बंटाधार

September 26 2011


बेनी प्रसाद वर्मा अपने को यूपी में ‘फोकस’ कर रहे हैं, अपनी इमेज ‘मेकओवर’ अभियान को भी पूरी रफ्तार से दौड़ा रहे हैं, उनके इलाके गोंडा में बड़ी संख्या में हैंडपंप लगाए जा रहे हैं, (यह काम एक पीएसयू सरंजाम दे रही है),उनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, कटआउट्स लग रहे हैं। टीवी और न्यूज पेपर में भी धड़ल्ले से उनके मुंह-दिखाऊ विज्ञापन आ रहे हैं। बेनी का सारा सियासी कारोबार उनके दो बेहद करीबियों के सुपुर्द है आर.सी.पी.सिंह और शीतल सिंह। जब ये संचार मंत्री थे तो आर.सी.पी उनके पीएस हुआ करते थे, बेनी के मौजूदा पीएस रवीश कुमार को भी आर.सी.पी का ही करीबी माना जाता है, आर.सी.पी जातिगत समीकरणों की वजह से नीतीश के भी बेहद करीबी हैं। शीतल सिंह एक पार्टटाइम पत्रकार व दिल्ली के एक बड़े धंधेबाज हैं, जिनका ज्वॉइंट सेक्रेटरी यूपी सिंह के साथ भी गहरा रिश्ता है, शीतल व आर.सी.पी मिलकर एक तरह बेनी के मंत्रालय के तमाम बड़े फैसलों को प्रभावित व नियंत्रित करने का माद्दा रखते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!