बीजद पर कांग्रेसी नजर |
March 16 2010 |
नंदिनी सत्पथी के पुत्र और बीजू जनता दल सांसद तथागत सत्पथी ने पिछले दिनों दिल्ली के अपने सरकारी निवास पर एक डिनर दिया। उनके इस डिनर में कांग्रेस की पूरी राहुल बिग्रेड मौजूद थी जितिन प्रसाद से लेकर सचिन पायलट तक। शरद पवार पुत्री सुप्रिया सूले भी उस डिनर में मौजूद थीं। पर समझा जाता है कि कांग्रेसी रणनीतिकार शनै:शनै: बीजद से दोस्ती की नई इबारत लिखने की कोशिश में जुटे हैं, महिला आरक्षण बिल पर अपने कई गठबंधन साथियों के बदले तेवरों से हैरान कांग्रेस को अब अपने लिए कुछ नए गठबंधन साथियों की तलाश है, ऐसे वक्त में अगर कांग्रेस बीजद को ममता के तृणमूल के विकल्प के तौर पर देख रही हो तो इस नए सियासी पेंचोखम में अपने ही मतलब हैं। |
Feedback |