बिग बी से बड़े फाएदे |
March 07 2010 |
बिग बी जब से गुजरात के ब्रांड एंबेडसर बने हैं, उनके साथ-साथ उनके दोस्तों की भी निकल पड़ी है। बिग बी को कुछ बड़ा देने की गरज से नरेंद्र मोदी ने उनसे गुजरात-महाराष्ट्र बार्डर पर फिल्म सिटी के निर्माण का आग्रह किया है, बात अगर फिल्म सिटी की हो तो अमिताभ को गुजरात से ज्यादा गोवा की सरजमीं प्यारी है सो उन्होंने अपना रुख गोवा की ओर कर लिया है और मोदी के जिम्मे उन्होंने अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को लगा दिया है जो गुजरात-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नई संभावनाओं के बीज तलाश रहे हैं। सो अब थोकभाव में वहां जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी क्योंकि अनिल का जमीन प्रेम तो किसी से छुपा नहीं। |
Feedback |