बिंद्रा की टूटेगी तंद्रा |
May 07 2010 |
पर लगता है ललित मोदी के बाद अब बिंद्रा बीसीसीआई के निशाने पर आने वाले हैं, बीसीसीआई के अधिकारी बिंद्रा पर दोहरा लाभ लेने का आरोप लगा रहे हैं, सनद रहे कि बिंद्रा आईसीसीआई में बतौर एडवाइजर कार्यरत हैं और इसकी एवज में उन्हें वहां से 10 लाख रुपयों की भारी-भरकम मासिक सैलरी मिलती है, वहीं लगे हाथ बिंद्रा बीसीसीआई के भी मानद सदस्य हैं, इसके अलावा बिंद्रा पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि आईपीएल की ‘किंग्स इलेवन टीम’ में उनकी बेटी, बहू और बेटा काम करते हैं, यानी घर का रहे सब घर में, बीसीसीआई की नजर बिंद्रा पर है, सो मोदी के बाद अगला नंबर उनका लग सकता है। |
Feedback |