बाल-बाल बचे राजेंद्र |
July 08 2013 |
इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ से सुर्खियों में आए आईबी के स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार आने वाले 31 अगस्त को अपनी नौकरी से रिटायर हो रहे हैं। यही सबसे बड़ी वजह है कि आईबी ने सीबीआई को उन्हें ‘प्रोसिक्यूट’ करने की इााजत नहीं दी। सो, सीबीआई चाह कर भी अपनी चार्जशीट में राजेंद्र कुमार का नाम नहीं ला पाई। सो, इतना साफ है। वैसे भी किसी के रिटायरमेंट के बाद सीबीआई को उसके ‘प्रोसिक्यूशन’ की आवश्यकता नहीं होती। |
Feedback |