बारू की बारी |
September 13 2011 |
प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू जो फिलहाल जिनेवा और न्यूयॉर्क की यात्रा पर हैं, 19 तारीख को स्वदेश लौट आएंगे और अपने बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार की नौकरी से 1 नवंबर को त्याग पत्र देकर लंदन अवस्थित ‘इंस्टीटयूट ऑफ स्ट्रेटिजक स्टडीज’ ज्वॉइन कर लेंगे, पर उनकी पोस्टिंग दिल्ली में रहेगी ताकि वे और मुक्त भाव से प्रधानमंत्री को अपनी सलाहों से नवाज सके। |
Feedback |