बारू की बारी |
August 07 2011 |
मीडिया जनता में अपनी तार-तार होती छवि को लेकर पीएम सशंकित हैं। वे अपने मीडिया सलाहकार हरीश खरे से नाराज बताए जाते हैं, सो विनोद शर्मा सहित कई और नामचीन पत्रकार खरे का स्थान लेने के लिए कदमताल कर रहे हैं पर पीएम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मनमोहन के मन में अभी भी संजय बारू ही बसे हैं, जो पूर्व में उनकी सेवा कर चुके हैं। यानी एक बार फिर से बारू की बारी आ सकती है। |
Feedback |