बहुत हुआ बहुगुणा |
June 29 2013 |
उत्तराखंड की आपदा से जूझने में हमारे सरकारी तंत्र की नाकामी सबक सामने है। गर हमारी चौकस सैन्य बलों ने दिन-रात एक न किया होता तो मासूमों की मौत के आंकड़े और भी भयावह कहानी कह रहे होते। सबसे अहम सवाल तो यह कि राहत कार्य शुरू होने में इतनी देरी क्यों हुई, उत्तराखंड सरकार नें केंद्र से सेना की मदद पहले क्यों नहीं मांगी? आखिर क्यों इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी विजय बहुगुणा तमाम संवेदनाओं को ताक पर रख कर परिवार सहित स्विट्जरलैंड जाने की जुगत भिडाते रहे और केंद्र की डांट के बाद ही उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा कैंसिल की। पीएम और सोनिया के दौरे के बाद भी आपदा प्रबंधन टीम क्यों हरकत में नहीं आ पायी? सूत्रों की मानें तो इस बात से नाराा राहुल गांधी बहुगुणा की तुरंत छुट्टी चाहते थे, पर सोनिया ने उन्हें कुछ और मुहलत देने को राजी हो गई हैं। |
Feedback |