बहिनजी डिप्टी पीएम

November 05 2013


इन दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के हौंसले बम-बम है, बसपा ने पिछले दिनों यूपी में सपा की तर्ज पर ही एक राज्यव्यापी जनमत सर्वेक्षण करवाया था और इस सर्वेक्षण नतीजों में बसपा को यूपी में 30 लोकसभा सीटें मिलती दिख रही है, बशर्ते मुस्लिम-ब्राह्मïण वोटर बसपा के पक्ष में लामबंद हो जाए। सर्वेक्षण नतीजे प्रकाश में आने के बाद बसपा सुप्रीमो ने पार्टी संगठन की एक जरूरी मीटिंग बुलाई, इस मीटिंग में पार्टी के कई राज्यसभा सांसद भी शामिल थे, जिनमें से एक जुगल किशोर ने बहिनजी के समक्ष अपनी राय रखी कि अगर 2014 में बसपा की 30 सीटें आ रही है तो केंद्र में बनने वाली किसी भी सरकार में बसपा को अवश्य शामिल होना चाहिए और बहिनजी को पीएम नहीं तो डिप्टी पीएम बनना चाहिए, समझा जाता है कि जुगल किशोर के इस प्रपोजल को मायावती की मूक सहमति हासिल हो गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!