बहिनजी कहिन |
August 28 2011 |
यूपी में बहिनजी के सियासी इरादों को पलीता लग सकता है, बहिनजी चाहती हैं कि वहां मई-जून में विधानसभा चुनाव हों, बहिन जी को लगता है कि उस वक्त की झुलसा देने वाली गर्मी में सवर्ण मतदाताओं का वोट देने के लिए बाहर निकल पाना इतना आसान नहीं होगा। महिला वोटरों के लिए भी लू की लक्ष्मण रेखा पार करनी आसान नहीं होगी, जबकि बसपा के कैडर वोट थोकभाव में डले-डाले जाएंगे। वहीं मुलायम सिंह व भाजपा (अन्ना प्रकरण से पहले कांग्रेस की भी यही राय थी) यहां तक कि चुनाव आयोग की भी यही राय थी कि यूपी में चुनाव का पहला चरण फरवरी से प्रारंभ हो जाए। |
Feedback |