बदल रहे हैं राहुल गांधी

April 22 2012


कांग्रेस के अंदर बदलाव की बयार बहने लगी है। यूपी चुनाव ने राहुल गांधी को सियासत का एक नया ककहरा सिखा दिया है। राहुल की पुरानी राजनैतिक शैली में दो राजनैतिक विशेषज्ञों जोया हसन और सुधा पई का खासा दखल था, इनकी राजनैतिक सलाहों पर राहुल कहीं ज्यादा कान धरते थे। सारे डाटा इकट्ठा कर उसे कंप्यूटर में डाला जाता था और उसका विश्लेषण होता था। जो जमीनी नेता राहुल के समक्ष अपनी बात रखना भी चाहते थे उन्हें कह दिया जाता था कि वे राहुल कार्यालय को पहले ही बातचीत का ‘प्वाइंट’ बना कर भेज दें और उन्हें राहुल से जो भी कहना है बेहद संक्षिप्त में कहें। पहले तो ऐसे नेताओं को राहुल का समय भी बमुश्किल से मिलता था, अब राहुल ऐसे लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर बुला रहे हैं। सोनिया-राजीव के पुराने वफादारों को भी अब राहुल तरजीह देने लगे हैं, उनकी बातों व सलाहों पर अमल करने लगे हैं। सोनिया के राजनैतिक सचिव पटेल से भी पिछले कुछ दिनों में राहुल की तीन दौर की लंबी वार्ता हो चुकी है। यानी कांग्रेस को बदलने के लिए राहुल खुद को बदल रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!