बदल रहे हैं मोदी

December 26 2012


गुजरात में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद नरेंद्र मोदी अब अपना सारा ध्यान 2014 के आने वाले लोकसभा चुनावों पर केंद्रित कर सकते हैं। मोदी के समक्ष पहली महती चुनौती अपनी उस इमेज से बाहर निकलने की है कि वे टीम-वर्क में यकीन नहीं करते, ‘वन मैन ऑर्मी हैं’, संघ को घास नहीं डालते, संगठन को जेब में रखते हैं, अतिवादी हिंदुत्व से लबरो हैं, मनमानी करते हैं, सबको साथ लेकर नहीं चल सकते, किसी की सुनते नहीं। सो, आने वाले दिनों में मोदी अपना कद, कान व दिल बड़ा कर सकते हैं। इस कड़ी में पहला काम वे केशुभाई पटेल को पुन: भाजपा में लाकर शुरू कर सकते हैं। फिर केशुभाई की बेटी या दामाद को सक्रिय राजनीति में बढ़ावा दे सकते हैं, और वे गुजरात की शत-प्रतिशत लोकसभा सीटें जीत सकने की जुगत भिड़ाने में जुट सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!