बकौल कलमाड़ी करीबी

August 10 2010


कलमाड़ी भी पलटवार के लिए तैयार हो रहे हैं, ऐसा उनके करीबियों का दावा है, कलमाड़ी करीबी कहते हैं कि इस पूरी मुहिम को एक अखबार समूह हवा दे रहा है जो कि कॉमनवेल्थ का ‘ब्रांडिग अधिकार’ चाहता था, इसके बदले में कलमाड़ी ने एक मोटी रकम मांगी थी, इसी बात पर यह अखबार समूह बिदक गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!