प्रियंका का बजेगा डंका |
September 10 2012 |
प्रियंका गांधी अपने सियासी आगाा के लिए एकदम तैयार बैठी हैं। यबसे खास बात तो यह कि स्वयं मां यानी सोनिया का रूझान भी बेटी की ओर बढ़ा है। वैसे भी कांग्रेस के अंदर राहुल को लेकर यह आम धारणा बन गई है कि वे किसी की सुनते नहीं। कांग्रेस के अंदर दबे-छुपे तौर पर उनके इस जुमले का मााक भी उड़ने लगा है जिसमें वे अक्सर यह कहते पाए गए हैं-‘आई नो एवरीथिंग, आई कैन सेट थिंग्स राइट इन ए मिनट।’ यानी मुझे हर बात मालूम है, मैं सब एक मिनट में ठीक कर दूंगा। प्रियंका के बारे में कांग्रेसियों की प्रचलित धारणा है कि कम से कम वह लोगों की बात सुनती तो हैं। प्रियंका इन दिनों न सिर्फ राजीव गांधी फांउडेशन का सारा काम देख रही हैं अपितु रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र के कामों में भी उन्होंने ध्यान देना शुरू कर दिया है। सो, उनके इस दावे को भी हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए जब विगत दिनों में उन्होंने कहा था कि वे अगले चुनाव में रायबरेली व अमेठी की दसों सीटें कांग्रेस के लिए जिता कर लाएंगी। |
Feedback |