प्रियंका का कब बजेगा डंका?

December 01 2013


वक्त के फौरी नज़ाकत को भांपने में माहिर मनमोहन सरकार में कनिष्क मंत्री इस आशय और मनुहार के साथ सोनिया गांधी के पास जा पहुंचे कि अब वक्त आ गया है कि प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारा जाए, नहीं तो देश भर में चल रही मोदी-बयार को रोक पाने में राहुल जी चूक रहे हैं। हालांकि पार्टी जनों से ऐसी राय सुनने की सोनिया आदी नहीं, फिर भी वक्त की नज़ाकत को भांपते हुए उन्होंने संयम का परिचय दिया और प्रियंका भक्त उस कांग्रेसी मंत्री को हौले से समझाया कि इस समय प्रियंका को राजनीति में लाने का अर्थ होगा कि रॉबर्ट के लिए राजनीति के तमाम द्वार खोल देना, वह प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की तब सोचेंगी जब प्रियंका के फैसलों पर रॉबर्ट का कोई असर दिखाई नहीं देगा, सोनिया की दो टूक बातें सुनकर अपना सा मुंह लेकर वापिस लौट आए मंत्री जी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!