प्रफुल्ल खिलाएंगे गुल |
January 19 2014 |
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के इस ऐलान से कि वे लोकसभा का अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनकी पार्टी की बागडोर एक तरह से उनकी पुत्री सुप्रिया सुले और उनके भतीजे अजीत पवार के हाथों आ गई लगती है। इस बात से पवार के पुराने सहयोगी प्रफुल्ल पटेल काफी असहज जान पड़ते हैं, क्योंकि अपने से जूनियर सुप्रिया या अजीत के नीचे काम करना उन्हें गंवारा नहीं, सो पटेल साहब ने अन्य पार्टियों में भी अपने लिए संभावनाएं तलाश करनी शुरू कर दी है, भाजपा में उनके कई दोस्त हैं, जिन्होंने उन्हें भाजपा में शामिल करने की पहल शुरू कर दी है।
|
Feedback |