प्रतिभा पाटिल को क्यों आया गुस्सा? |
September 04 2012 |
अपनी रिटायरमेंट के बाद जब पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल नई दिल्ली के तुगलक क्रिसेंट स्थित अपने नए सरकारी आवास में पहुंची तो यह देख कर हैरान रह गईं कि ठीक उनके घर की छत पर एक ऊंचा मोबाइल टॉवर लगा है। अब तो यह बात भी छुपी नहीं रह गई है कि किसी मोबाइल टॉवर से रेडिएशन के कितने खतरे हैं। इस टॉवर को देखते ही पूर्व राष्ट्रपति आग-बबूला हो गईं और उन्होंने अपने मातहतों से कहा कि फौरन इस टॉवर को यहां से हटाया जाए। उसी वक्त उस टॉवर को वहां से उतारा गया तो पता चला कि यह तो एमटीएनएल का टॉवर था। टॉवर के हटते ही उस पूरे इलाके में सरकारी मोबाइल सेवा लगभग ठप्प पड़ गई। ज्यादातर सांसदों के पास आज भी एमटीएनएल कनेक्शन वाला ही मोबाइल है। सो, काफी समय तक सांसदों के संवाद आदान-प्रदान का सिलसिला थमा रहा, जब तक कि महानगर टेलिफोन निगम ने अपने टॉवर के लिए नया ठिकाना न ढूंढ लिया। |
Feedback |