प्रणब-सुषमा में कॉमन है उनका ‘कद’ |
August 22 2010 |
जीएसटी की मीटिंग चल रही थी और उसमें सदन के नेता प्रणब मुखर्जी तथा नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज आपस में खूब घुल-मिल कर बातें कर रहे थे (इस मीटिंग में सभी पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी थी) एक सांसद ने हंसते हुए कहा कि सदन में पहली बार है कि सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष में इतना अच्छा तालमेल है। इस पर सुषमा ने चुटकी ली-‘हां,शायद इसीलिए मेरी और प्रणबदा की लंबाई आपस में बराबर मिलती है।’ इस पर प्रणब कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने छूटते ही कहा-‘सच है, मेरे और अडवानी जी के कद में बहुत फर्क था और विचारों में भी।’ |
Feedback |