प्रणब दा को गुस्सा क्यों आता है? |
November 19 2011 |
प्रणब दा को इन दिनों जल्दी गुस्सा आ जाता है। संसद की लाइब्रेरी में मीरा कुमार की अध्यक्षता में जब सर्वदलीय बैठक चल रही थी तो कम्यूनिस्ट पार्टी के वासुदेब आचार्य ने ‘पेंशन रेग्यूलेशन’ को लेकर कुछ सवाल उठाए इस पर प्रणब दा उखड़ गए और बोले, ‘अगर आप इस बिल के मेरिट पर कुछ सवाल उठाना चाह रहे हैं तो इसके लिए यह मीटिंग नहीं बल्कि पार्लियामेंट है।’ लालू भी ब्लैक मनी वाली लिस्ट को सार्वजनिक करने की बात कर रहे थे, इस पर प्रणब दा ने तल्खी से कहा कि ‘स्विस सरकार से जो हमारा समझौता हुआ है उसके मुताबिक हम खाताधारियों को भारत में टैक्स जमा करवाने के लिए बाध्य कर सकते हैं पर हम उन पर मुकदमा नहीं चला सकते।’ पर जब लालू प्रणब दा जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो प्रणब दा ने चिढ़कर कहा, ‘हमसे पहले जो सरकारें थीं उन्होंने काले धन मसले पर अब तक क्या किया?’ |
Feedback |