प्रचारक की सीडी |
January 26 2011 |
अपनी कार्यकारिणी से जुड़े एक प्रचारक के कारण संघ चिंता में है, उनके यह प्रचारक भले ही इन दिनों जहां मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं, पर संघ की असली चिंता अपने इस उग्रवादी प्रचारक के मुस्लिम कनेक्शन को लेकर है, इस कुंवारे प्रचारक महोदय के जम्मू की दो मुस्लिम महिलाओं से अंतरंग रिश्ते रहे हैं और किसी ने (शायद इन्हीं युवतियों ने) इन अंतरंग रिश्तों की सीडी बना ली है, सो संघ नेतृत्व भय खा रहा है कि अगर एक बार यह सीडी मीडिया में लीक हो गई तो संघ की शुचिता व नैतिकता की दुहाई का क्या होगा? |
Feedback |