पेड कैंपेन |
March 16 2010 |
राजधानी दिल्ली में हर तरफ लगे एक होर्डिंग्स ने भाजपा का जायका बिगाड़ दिया है, इस विज्ञापन अभियान में एक अखबार समूह ने राहुल गांधी को महात्मा गांधी के साथ बैठे दिखाया है और पंचलाइन दिया है कि कैसे इतिहास बदलता है, भाजपा का दावा है कि अखबार समूह का यह पूरा विज्ञापन अभियान कांग्रेस प्रायोजित है और यह एक ‘पेड कैंपेन’ है। |
Feedback |