पेड कैंपेन

March 16 2010


राजधानी दिल्ली में हर तरफ लगे एक होर्डिंग्स ने भाजपा का जायका बिगाड़ दिया है, इस विज्ञापन अभियान में एक अखबार समूह ने राहुल गांधी को महात्मा गांधी के साथ बैठे दिखाया है और पंचलाइन दिया है कि कैसे इतिहास बदलता है, भाजपा का दावा है कि अखबार समूह का यह पूरा विज्ञापन अभियान कांग्रेस प्रायोजित है और यह एक ‘पेड कैंपेन’ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!