पुरी का पत्ता कटा

October 19 2010


देश के नए विदेश सचिव के लिए एक तरह से हरदीप पुरी का नाम लगभग पक्का हो गया था, वे न सिर्फ इस पद के लिए सबसे योग्य और सीनियर थे, अपितु उनका प्रो-अमरीकी रुझान भी उनके लिए बोनस के मानिंद था, अमरीकन लॉबी भी एक तरह से उनके पक्ष में दिखती थी, पर भाजपा नेता लालकृष्ण अडवानी के बेहद करीबी होना ही पुरी के लिए उनके गले की फांस बन गया और यूपीए सरकार की नजरें उन पर टेढ़ी हो गई हैं, कांग्रेस को जब से खबर लगी है कि पुरी न सिर्फ अडवानी के बेहद करीबी हैं अपतिु उन्होंने भाजपा के टिकट पर नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई थी, सो अब यूपीए सरकार हरदीप पुरी को सुपर सीड करके उनके एक जूनियर राजन मथाई को देश का अगला विदेश सचिव बनाना चाहती है, कृष्णा को इस बाबत दस जनपथ की मुरली बखूबी सुना दी गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!