पीसी नहीं गए तो अमर की शामत |
September 26 2011 |
प्रधानमंत्री के अमरीका से लौटने के बाद दस जनपथ की मध्यस्थता में चिदंबरम व प्रणब दा के मुद्दे पर एक निर्णायक बैठक हो सकती है। विपक्षी हमला अगर पीसी पर यूं बदस्तूर जारी रहता है तो गृह मंत्री के इस्तीफे की नौबत भी आ सकती है। पूरे चिदंबरम प्रकरण पर एम्स में भर्ती अमर सिंह और उनके करीबियों की पैनी निगाहें हैं, अगर चिदंबरम नहीं गए तो फिर अमर को वापिस तिहाड़ जाना पड़ सकता है, क्योंकि वेदांता काल में चिदंबरम पुत्र पर अमर सिंह ने जो तल्ख टिप्पणियां की थीं वे अब भी पीसी को परेशान किए जाती है। |
Feedback |