पीएम का गम

August 01 2010


कांग्रेस अध्यक्षा ने अपने सांसदों और पार्टी के प्रमुख नेताओं को साफ ताकीद कर दी है कि अब से हर राजनैतिक व संसदीय मामला प्रणबदा ही देखा करेंगे, सो अगर अपनी समस्या लेकर कोई सांसद भूले से भी प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाता है तो वे हौले से कहते हैं, ‘बुरा मत मानिए,प्लीज आप प्रणब दा से जाकर मिल लीजिए।’ क्या समझा जाए, क्या माननीय प्रधानमंत्री के पर आहिस्ता-आहिस्ता कुतरे जा रहे हैं?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!