परखे जाएंगे परख |
October 23 2013 |
कोलगेट पर सीबीआई की प्राथमिकता अब बदल गई है, कुमारमंगलम बिड़ला व नवीन जिंदल अब उसकी प्रॉयोरिटी लिस्ट में नहीं रह गए हैं, अब सीबीआई ने अपनी नज़रे पूर्व कोल सचिव पी.सी. परख पर टिका ली हैं। विभिन्न न्यूज चैनलों को दिए गए परख के बयानों और उनके इंटरव्यू को खंगाला जा रहा है, और उससे माकूल सामग्री इक_ïी की जा रही है। यूं तो परख हैदराबाद में रहते हैं, पर सूत्र बताते हैं कि उन पर केस दिल्ली में दर्ज हो सकता है, और जैसे ही जनमानस की स्मृतियों से यह मामला किंचित धूमिल हुआ उन्हें आहिस्ते से गिरफ्तार भी किया जा सकता है। |
Feedback |