एक मुट्ठी ख़ाक थे, एक मुट्ठी ख़ाक हैं
उनकी मर्ाी है, हमें सहरा करें, दरिया करें
शायद यही कांग्रेस के जाज्वल्यमान नक्षत्र अहमद पटेल के अब तक के सियासी संफर का लब्बोलुआब है। पर एक अंग्रोी पत्रिका में जिस कदर कोलगेट मामले में उनका नाम उछलवाया गया इससे वे आहत बताए जाते हैं, और पलटवार को तैयार भी। पीएमओ में लंबे समय से अपना रूजबा गालिब करने वाले प्रधानमंत्री के सलाहकार टी.के.ए.नायर और पटेल में छत्तीस का आंकड़ा जगताहिर है। सो, पटेल खेमे को ऐसा लगता हे कि नायर ने ही अपनी एक करीबी मलयाली पत्रकार के मार्फत कोलकेट की काली आंच में पटेल का नाम घिसटवाया। सो, आने वाले दिनों में अब नायर को भी पलटवार की जवाबी आंच झेलनी पड़ सकती है।