नेता बनेंगे शुक्ला जी

January 23 2013


कांग्रेस के कई राज्यसभाई नेता 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। मसलन राजीव शुक्ला जो मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री के ओहदे पर बरकरार हैं और उन्हें कम महत्त्व वाले मंत्रालयों से ही काम चलाना पड़ रहा है, सो अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को एक बड़ा कैनवस देने के मकसद से उन्होंने भी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। शुक्ला जी की सपा और बसपा से बराबर की दोस्ती है। सतीश मिश्र के मार्फत उनकी पहुंच बहिनजी तक है। सो, शुक्लाजी बहिनजी को मनाने में जुटे हैं कि अगर बसपा उनके खिलाफ उम्मीदवार ना उतारे तो वे अपनी पसंद की सीट का ऐलान कर दें। उसी प्रकार जयंती नटराजन भी तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर से, जी.के.वासन तमिलनाडु के मल्लादुराई या दक्षिण चेन्नै से तो रहमान खान और अश्विनी कुमार क्रमश: कर्नाटक व पंजाब से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। खान और कुमार ने तो इसके लिए बकायदा एआइसीसी में र्आी भी लगा रखी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!