नेताजी का इटावा प्रेम

January 14 2012


मुलायम सिंह का इटावा प्रेम जगजाहिर है। कन्नौज जहां से उनके लाडले अखिलेश सिंह सांसद हैं तो यहां के आलू किसानों की समस्याएं जब नेताजी के पास पहुंची तो वे किसानों के दुख से द्रवित हो गए और यह जानकर परेशान भी हो गए कि किसानों की आलू की फसलें मंडी तक ही नहीं पहुंच पा रहीं, आलू का कोई खरीदार नहीं। बहुत बार तो यह फसल खेत में खड़ी-खड़ी ही खराब हो जाती है। नेताजी ने एक विशेषज्ञ राजीव टंडन को आलू पर एक प्रपोजल तैयार करने का जिम्मा सौंपा, यह प्रपोजल था कि कैसे आलू किसानों को राहत मिले? प्रपोजल तैयार हुआ, टंडन इसे लेकर नेताजी के पास पहुंचे तो नेताजी ने कहा कि इसमें इटावा भी जोड़ दो। बाद में नेताजी ने तय किया कि अब जो आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगना है वह तो इटावा में ही लगेगा। यानी कन्नौज के आलू किसान अपनी दुर्दशा पर यूं ही आंसू बहाते रहेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!