नीतीश करेंगे भारत यात्रा |
December 10 2010 |
बिहार में विस्मित कर देने वाली अपनी जीत से बम-बम हैं नीतीश कुमार, चुनांचे अब वो अपना सियासी कद बढ़ाने की कवायद में जुट गए हैं, सूत्र बताते हैं कि वे लोकनायक जय प्रकाश नारायण की पदयात्रा की तर्ज पर देशव्यापी यात्रा करेंगे, इस यात्रा का उद्देश्य होगा भारत से भ्रष्टाचार मिटाना व विकास की अलख जगाना। समझा जाता है नीतीश को इस यात्रा का नायाब आइडिया अरुण जेतली ने दिया है, जेतली व नीतीश की आपस में गहरी छनती है, सो जेतली का यह ‘गहरे पानी पैठ’ नीतीश को कहां ले जाता है यह देखना दिलचस्प रहेगा कि धारा के विरुध्द कितना तैर पाते हैं नीतीश। |
Feedback |