नीता की पाठशाला |
April 10 2011 |
नीता अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी की बीबी हैं। चुनांचे उन्हें खबरें खरीदना व खबरों में बने रहना बकायदा आता है। वैसे भी जमाना ‘पेड न्यूज’ का है। मैच सेट हो या न हो पर टीवी कैमरे जरूर इस कदर सेट थे कि वे घूम फिर कर बस नीता के बॉक्स में ही जा टिकते थे। जहां वे अपने पति, बच्चों, आमिर, किरण राव, रजनीकांत के साथ मिल कर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चीयर्स कर रही थीं। बाकी वीआईपी लोगों पर कैमरों की नजरें इनायत न के बराबर थी, सो मजबूरी में कपिल सिब्बल, अरूण जेटली सरीखे राजनेता प्रेसिडिंशयल बाक्स से निकल कर नीता के बॉक्स में चले गए, उन्हें मालूम था कि यही बॉक्स आफिस सुपर-डुपर हिट है। |
Feedback |