निशाने से भटका नीतीश का तीर

November 20 2013


भाजपा से अलग होने के बाद बिहार में नीतीश की नैया डगमगाने लगी है, जद(यू) के कई प्रमुख नेता नीतीश का दामन छोड़ भाजपा से हाथ मिलाने की तैयारी में है, कईयों ने लालू की राजद से संपर्क बनाया हुआ है, जद(यू) के दो मौजूदा सांसद पूर्णमासी राम और महाबली सिंह भाजपा में आने को तैयार बताए जाते हैं। पूर्णमासी राम दलित समाज से आते हैं तो महाबली सिंह कुशवाहा समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। बिहार का एक हालिया जनमत सर्वेक्षण बताता है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो भाजपा बिहार में 18-22 सीटें जीत सकती है, कांग्रेस-2, रामविलास-2, लालू 10-14 और नीतीश 4-6 सीटें जीतने की स्थिति में हैं। यानी आने वाले चुनाव में नीतीश की जद(यू) को सबसे बड़ा घाटा हो सकता है, सो नीतीश 2014 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अगड़ी जाति के लोगों को टिकट देना चाहते हैं ताकि अगड़े और पिछड़े व अति पिछड़े के समीकरण से वे आने वाले चुनाव में अपनी इज्जत बचा सकें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!