नरेंद्र मोदी नंबर वन पर

January 03 2011


भाजपा ने अपने मुख्यमंत्रियों के काम-काज का विश्लेषण और उनकी रेटिंग करवाई है और यह काम एक स्वतंत्र एजेंसी ने किया है। गवनर्ेंस व सफल प्रशासक के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से बाजी मार ली है (ऐसे सर्वेक्षण भाजपा समय-समय पर करवाती रहती है) वे नंबर वन भगवा मुख्यमंत्री साबित हुए हैं, सबसे अच्छी बात तो यह है कि मोदी के राज-काज में भ्रष्टाचार न के बराबर है। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमण सिंह आए हैं। छत्तीसगढ़ में नौकरशाहों के स्तर पर भ्रष्टाचार हर जगह मौजूद है, पर गवर्नेस के स्तर पर रमण सिंह ने अपनी सरपरस्ती काबिज रखी हुई है, उनकी इमेज भी साफ-सुथरी है और उनके राज में जन कल्याणकारी योजनाएं बदस्तूर परवान चढ़ रही है। जन वितरण प्रणाली के मामले में तो छत्तीसगढ़ अब भी अव्वल बना हुआ है, हर व्यक्ति को निर्धारित सरकारी चावल का कोटा उन्हें ससमय मिल जाता है, रमण सिंह के कंप्युटर में हर शहर-हर गांव के एक-एक व्यक्ति का ब्यौरा दर्ज होता है कि किस तारीख को कितने बजे किस अधिकारी के मार्फत उस व्यक्ति को राशन मिला है, यानी राशन के घपले व काला बाजारी की गुंजाइश नहीं के बराबर है। शिवराज सिंह चौहान सरकार का प्रदर्शन भी जस का तस बना हुआ है, वहीं कहीं झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपनी नई पारी बहुत संभल-संभल कर खेल रहे हैं, अपने पूर्ववर्ती मधु कौड़ा का हश्र वे देख चुके हैं, चुनांचे वे अपना हर कदम बड़ा-फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा नंबर वन पर हैं, तो उत्तराखंड की निशंक सरकार भी भ्रष्टाचार के मामले में किसी से पीछे नहीं है, निशंक की सरकार के बारे में इन दिनों यह कहावत खासा मशहूर है कि अगर मुख्यमंत्री भी अपने पीए का ट्रांसर्फर कहीं और करवाना चाहे तो इसके लिए भी उन्हें रिश्वत देनी पड़ेगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!