नमो का संत मैनेजमेंट

July 21 2013


कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण नीति अपनाने का आरोप लगाने वाले नरेंद्र मोदी अपना ‘हिंदू कार्ड’ बहुत सोच-समझकर चल रहे हैं। हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर अगले 6 महीने तक विश्व हिंदू परिषद के तत्त्वाधान में एक बड़ा संत समाज गोलबंद होकर मोदी के हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा और अगले महीने उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ‘संत समाज यात्रा’ निकाली जाएगी, इन संतों में अधिकांश ‘प्रवचनी संत’ हैं जो देश भर में घूम-घूम कर हिंदुत्व के पक्ष में अलख जगाएंगे और मोदी को हिंदुत्व के पुरोधा के तौर पर स्थापित करने की चेष्टा करेंगे। विहिप से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस पूरे आयोजन पर कोई 35 करोड़ रूपए का खर्च आ सकता है। सूत्र का ऐसा दावा है कि मोदी शुभचिंतकों ने इस राशि का एक बड़ा हिस्सा विहिप को एडवांस में दे दिया है ताकि ‘संत समाज यात्रा’ निकालने में धन कोई बाधा न बने। इस यात्रा के लिए 400 प्रवचनी संतों को चयनित किया गया है और उनके प्रशिक्षण का काम शुरू है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!