नपेंगे दिग्विजय |
April 22 2012 |
यूपी के मुद्दे पर हुई कांग्रेस की चिंतन बैठक में राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि वे कांग्रेसी नेताओं की ‘अकाऊंटिबिलिटी फिक्स’ करेंगे। यानी यूपी चुनाव में जिन कांग्रेसी नेताओं के पास दायित्वों वाले ओहदे थे, उन पर सचमुच तलवार लटक रही है। इस कड़ी में दिग्विजय सिंह भी प्रभारी पद से हटाए जा सकते हैं, रीता बहुगुणा जोशी की जगह एक नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश जारी है। श्रीप्रकाश जायसवाल कैंपेन कमेटी तो राजबब्बर मीडिया कमेटी के प्रभारी थे, इनकी छुट्टी भी तय है। |
Feedback |