द्रमुक में टूट का कांग्रेसी प्लॉन

May 23 2011


…कभी नहीं बता पाएंगे वे कि इन टूटे हुए शीशों में उनके अक्स किस कदर बिखरे हैं, समेट लेंगे जिस दिन मुट्ठियों में…हर चेहरा लहूलुहान नजर आएगा। भरी आंखों से शुक्रवार को कनिमोझी जेल चली गई। जरा सोचिए तिहाड़ में उसे अपना सेल किसके साथ शेयर करना है, माधुरी गुप्ता व सोनू पंजाबन के साथ। और इतने पर भी करुणानिधि परिवार की मुश्किलों का अंत होते नहीं दिखता, कांग्रेस ने डीएमके में दोफाड़ करवाने की पूरी तैयारी कर ली है। दयानिधि मारन ने कांग्रेस के गेम-प्लॉन को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है, द्रमुक के आधे से ज्यादा सांसदों व विधायकों से सीधे संपर्क में हैं मारन, वैसे भी इन दिनों करुणानिधि परिवार का झगड़ा खुलकर सड़क पर आ गया है, सो बड़ा खेल हो सकता है तमिलनाडु में।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!