देशमुख के श्रीमुख से |
January 03 2010 |
केंद्रीय उद्योग मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख अभी भी दिल्ली में अपने लिए एक अदद बंगले को तरस रहे हैं, और जबसे मंत्री बने हैं तबसे नई दिल्ली स्थित अपने मंत्रालय के एक सार्वजनिक उपक्रम ‘भेल’ के गेस्टहाउस में ठहरे हुए हैं, उन्हें जिनका बंगला आबंटित किया गया है वे सान फिलवक्त ‘नव वर्ष’ की छुट्टियां मनाने सिंगापुर गए हुए हैं, संभवत: 6 जनवरी को वहां से लौटेंगे तब ही बंगला खाली करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, पिछले दिनों एक पत्रकार ने देशमुख से पूछा कि आखिर कब तक वे ‘होमलेस’ बने रहेंगे? देशमुख ने तपाक से जवाब दिया ‘…जब तक वे शेमलेस बने रहेंगे…’ जाहिर है देशमुख का इशारा उस राजनेता की ओर था जो देशमुख के लिए आबंटित बंगला इतनी आसानी से खाली नहीं कर रहे हैं। |
Feedback |