दुर्दिन में अजहरूद्दीन |
November 07 2010 |
अजहरूद्दीन को सांसद कोटे का आवास सी-114 लोधी रोड आबंटित हुआ तो उन्होंने खूब पैसे खर्च कर उसका कायाकल्प करवाया, नए रंग-रोगन, नए टाइल्स, नए फर्नीचर, यानी सी-114 का पूरा चेहरा-मोहरा ही बदल चुका था। ऐसे में हैदराबाद के किसी ज्योतिषी ने उनसे कह दिया कि यह घर उनके लिए अमंगलकारी है, यह वही वक्त था जब ज्वाला गट्टा का मामला खूब परवान चढ़ा था और गुस्से में संगीता बिजलानी अजहरूद्दीन को अलविदा कह मुंबई चली गई थी, सो, अजहरूद्दीन को ज्योतिष की बातों में दम लगा और उन्होंने जोर लगाकर अपने लिए लोधी रोड में ही सी-112 का आवास आबंटित करा लिया। और अजहरूद्दीन का यह शानदार 14 नंबर घर राहुल गांधी के करीबी सांसद भंवर जितेंद्र सिंह को आबंटित हो गया, अब तक तो जितेंद्र सिंह का सब ठीक-ठाक चल रहा है, क्या आने वाले दिनों में वे भी किसी सियासी भंवर में फंस सकते हैं। |
Feedback |