दीदी की रेल फेल |
May 28 2010 |
ममता दीदी की रेल फेल हो रही है क्योंकि इन दिनों उनका एकमात्र एजेंडा बंगाल के बहाने तृणमूल को पटरी पर लाने में लगा है। उनकी स्वयं की पार्टी में विद्रोह का आलम है और दीदी के कई सांसदों ने उनके नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है-कबीर सुमन का नाम तो सबको मालूम है। पर कई नाम अभी और भी है जहां विद्रोह की कुलबुलाहट साफ देखी जा सकती है। नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मची और कई मासूमों की जान चली गई, ऐसे में ममता का एक बेहद कठोर बयान आया कि चूंकि दिल्ली में उनका घर नहीं सो वह कोलकाता में रहती है, यूपीए सरकार की खासी किरकिरी करा दी दीदी ने, पहले भाषाई समस्या को लेकर अझागिरी का रवैया अड़ियल था अब दीदी ने आग में घी डालने का काम किया है, अब तो विपक्षी कहते फिर रहे हैं कि बेहतर होगा कि मनमोहन सरकार अपनी कैबिनेट की बैठक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग की माध्यम से करे क्योंकि इनके अधिकांश मंत्रियों के घर तो दिल्ली से बाहर ही हैं। |
Feedback |