दीदी की राखी |
September 05 2010 |
ममता बनर्जी बंगाल के पत्रकारों को पहले भी राखी भेजती रही हैं, पर इस दफे रक्षा-बंधन के मौके पर उन्होंने दिल्ली के भी प्रमुख पत्रकारों को राखी भेजी है, ताकि पत्रकार भैया बहना की लाज को अक्षुण्ण रख सकें। चलिए अब सारी जिम्मेदारी महिला पत्रकारों के कंधों पर आ गई है, कम से कम दीदी, तृणमूल व रेलवे के बारे में वे सोलहों आने सच तो लिख पाएंगी। |
Feedback |