दीदी का लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट कोर्स

February 27 2011


शुक्रवार को संसद में ममता दीदी को जिसने भी रेल बजट पेश करते देखा (चाहे प्रत्यक्ष अथवा टीवी पर) वे सभी एकबारगी दीदी के दमकते चेहरे को देखकर चौंक गए। कहां गया वह झाईंयों वाला चेहरा? दीदी के इस सारे मेकओवर का श्रेय कोलकाता के एक लोकल डॉक्टर को जाता है, पिछले काफी समय से दीदी उनके सुझावों पर अमल कर रहीं हैं। ब्यूटी प्रोडक्टस पर दीदी का ज्यादा भरोसा नहीं, बस चेहरे पर ‘ऑयल ऑफ ओले’ की क्रीम लगा लेती हैं। पर अपने ‘लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट’ के कोर्स पर सख्ती से अमल कर रही हैं, खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती हैं, नियम से ट्रेड मिल व रस्सी-कूद करती हैं, पीने में नरियल पानी। अभी पिछले दिनों जब दीदी के गॉल-ब्लॉडर का ऑपरेशन हुआ था तो उनकी डॉक्टरी रिपोर्ट अच्छी नहीं आई थी, पोटेशियम भी काफी नीचे था। जिससे उन्हें नींद नहीं आती थी और कमजोरी रहती थी। अब दीदी शुक्रवार को संतोषी माता का व्रत रखती हैं, व्रत के अनुसार उस दिन कोई खट्टा नहीं खातीं, रात में मूढी और मटर खाती हैं। बजट पेश करने के बाद शुक्रवार को जब दीदी स्पीकर के चैंबर में गईं तो स्पीकर ने आग्रहपूर्वक उनके लिए खाना मंगवा लिया, पर ममता ने कहा-‘आज तो हमारा संतोषी मां है, आज कुछ नहीं खाएगा।’ और अपने लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट कोर्स की इतनी अनुशासित विद्यार्थी हैं कि सुबह संसद आने की जल्दी थी तो उनका ‘ट्रेड मिल’ छूट गया सो, उन्होंने रात वापिस लौटकर इसकी कसर ‘स्कीपिंग’ से पूरी की। यानी सीएम बनने की पूरी तैयारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!