दिल्ली का भगवा घमासान

January 23 2010


दिल्ली का सिरमौर बनने के लिए भाजपा में घमासान बड़ा ही भीषण है, दिल्ली प्रदेश भाजपा की अध्यक्षता के लिए विजय कुमार मल्होत्रा और अरुण जेतली सरीखे धाकड़ नेता दिल्ली की पूर्व महापौर आरती मेहरा का समर्थन कर रहे हैं, विजय गोयल ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है और उनकी उद्दात महत्वाकांक्षाओं को परवान चढ़ाने में जुटे हैं रामलाल और सुधांशु मित्तल। वैसे मित्तल को आरती मेहरा का भी करीबी माना जाता है पर इस बार वे विजयी सेहरा विजय के सिर पर देखना चाहते हैं, जो लोग किसी के साथ नहीं है नंद किशोर गर्ग उन्हें अपने साथ मान रहे हैं, जैसे मदनलाल खुराना तो खुलकर गर्ग के समर्थन में उतर आए हैं, मैदान में तो जगदीश मुखी भी हैं पर उन्हें विजय कुमार मल्होत्रा पसंद नहीं करते, इसीलिए मुखी का दावा दिखावा से ज्यादा और कुछ नहीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!