दिल्ली का अगला पुलिस कमिश्नर?

October 06 2010


दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर वाई.एस.डडवाल के तीन साल पूरे हो गए हैं। सो, उनके उत्तराधिकारी की तलाश तेज हो गई है। सबसे मजबूत लॉबिंग 76 बैच के नीरज कुमार कर रहे हैं, वे इन दिनों पीएमओ, गृह मंत्री व गृह सचिव से खूब मेलजोल बढ़ाने में जुटे हैं। पर उन्हें भाजपा की कायस्थ लॉबी खास कर शत्रुघ्न सिन्हा के बेहद करीब माना जाता है, यही बात थोड़ी-बहुत उनके खिलाफ जा रही है। 75 बैच के बी.के.गुप्ता फिलवक्त तिहाड़ जेल के डीजी हैं, वे भी मजबूती से अपना दावा पेश कर रहे हैं। 77 बैच के अजय चड्डा का दावा भी मजबूत है, उन्हें वैसे भी एक काबिल अधिकारी माना जाता है। वहीं दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर डडवाल के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने वाले हैं, और उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पदमुक्त होने की इच्छा व्यक्त की है, पर डडवाल इतनी जल्दी अपनी महत्वाकांक्षाओं से मुक्त नहीं होना चाहते, सो वे अब ही किसी अच्छी पोस्टिंग की बाट जोह रहे हैं, उनके करीबी सूत्रों के दावों पर अगर यकीन किया जाए तो वे सीबीआई में जाने की जुगत भिड़ा रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!