दिग्गी राजा का बाजा |
March 16 2010 |
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह यकीनन इन दिनों कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी के तारणहार की भूमिका में अवतरित हुए हैं। राहुल के मिशन यूपी 2012 के मद्देनजर राज्य के मुस्लिम वोटरों को लुभाने की जुगत में जुटे दिग्गी राजा ने आजमगढ़ के एक प्रख्यात मुस्लिम संगठन में बेहद ऊंचे पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को दाना डाला और उसे इस बात के लिए राजी कर लिया गया कि अगर राहुल गांधी आजमगढ़ का दौरा करेंगे तो उनका यह अल्पसंख्यक संगठन खुलकर राहुल का साथ देगा। बदले में इस संचालक महोदय की खूब सेवा पानी की गई, इस संचालक महोदय ने भी दिग्गी राजा के समक्ष कुछ शतर्ें रखीं कि जैसे बाटला एंकाऊटर के खिलाफ दिग्गी राजा को खुलकर बोलना होगा (दिग्गी राजा ने प्रकारांतर में ऐसा किया भी) साथ ही केंद्र सरकार ने सिमी पर बैन को जो एक्सटेंशन देने का जो निर्णय लिया है दिग्गी राजा को इसकी भी मुखालफत करनी होगी। पर दिग्गी राजा ने उस संचालक महोदय की इतनी ज्यादा मदद कर दी कि फिर राज न राज रहा, संगठन के अन्य सदस्यों ने विद्रोह कर दिया और कांग्रेस प्रायोजित उस संचालक महोदय को भी उस मुस्लिम संगठन के तमाम पदों से बेदखल कर दिया गया, और इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि राहुल गांधी को भी आजमगढ़ का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द करना पड़ा। |
Feedback |