दावत की सियासत |
December 30 2010 |
कांग्रेस में लंच-डिनर डिप्लोमेसी का दौर चल रहा है, दिन में एस.एम.कृष्णा ने अपने घर पत्रकारों को दावत पर न्यौता, तो उसी रात दिल्ली के पंचतारा अशोक होटल में जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारों के लिए ही एक शानदार डिनर पार्टी रखी और सबसे अहम तो यह है कि उस पार्टी में कांग्रेस की आम पार्टियों से दीगर पीने-पिलाने का भी बखूबी इंतजाम था। इससे पहले निरूपमा राव ने भी चाणक्यपुरी स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को जबर्दस्त पार्टी दी थी, उस दावत में भी हर तरह के इंतजाम थे, हमनिवाला, हमप्यालों के बीच बकायदा मधुशाला का आमंत्रण भी था। |
Feedback |